मथुरा का राधा कुंड, अहोई अष्टमी के दिन विशेष रूप से पूजा जाता है और यहां स्नान का धार्मिक महत्व है। माना जाता है कि नि:संतान दंपत्ति यहां स्नान करने से संतान प्राप्ति का वरदान पाते हैं। अहोई अष्टमी के दिन भक्त राधा कुंड के पवित्र जल में स्नान कर अहोई माता और राधा-कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। पुराणों के अनुसार, राधा कुंड और श्याम कुंड का निर्माण भगवान कृष्ण और राधा ने तब किया जब कृष्ण ने अरिष्ठासुर नामक राक्षस, जो गाय के बछड़े के रूप में आया था, का वध किया।
#RadhaKund #AhoiAshtami #SantanPrapti #ReligiousBelief #MathuraPilgrimage #HolyBath