VIDEO बेंगलूरु पर बारिश का कहर जारी है, पानी पानी हो रहा शहर
2024-10-22 151 Dailymotion
बेंगलूरु में मंगलवार को भी बारिश का कहर बरकरार रहा और विशेष रूप से उत्तरी बेंगलूरु में भीषण रफ्तार से बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। यलहंका और यशवंतपुर में बारिश के कारण कुछ दिखाई तक नहीं दे रहा था।