जोधपुर. पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की ओर से कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने सोमवार को रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन ग्राउंड में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। पूर्व पुलिसकर्मियों ने भी अपने साथियों को याद किया। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों और अर्द्ध सैन्य बलों के एक सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी 216 शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम व उनके पदनाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया।