¡Sorpréndeme!

CM Chandrababu Naidu के बयान का TS Singhdeo ने किया समर्थन

2024-10-21 8 Dailymotion

दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दक्षिणी भारत के राज्यों की चिंता सही है क्योंकि उन्होंने बहुत पहले ही परिवार नियोजन को अपना लिया था और अपनी आबादी सीमित रखी। अभी परिसीमन जो संभावित है उसमें आबादी के हिसाब से मात्र सीटों की संख्या का निर्धारण होगा तो जहां जहां जिन्होंने इस प्रकार की नीति अपनाई या सामाजिक व्यवस्था अपनाई वो कम हो जाएंगी। कई जो क्राइटेरिया हैं बल्कि सीट संख्या आप बढ़ाइए आज के अनुपात में, आज जहां जितनी सीटें हैं उसमें उतने प्रतिशत का इजाफा आप कीजिए। वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव के सीजेआई को लेकर अपशब्द कहने पर सिंहदेव ने कहा कि अपशब्द तो कभी भी किसी को नहीं कहने चाहिए। इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में गठबंधन को लेकर चल रही खींचतान, जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले और प्रियंका गांधी के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी टीएस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#Tssinghdeo #congress #chandrababunaidu #Maharashtraelection #Jharkhandelection #cji #priyankagandhi