¡Sorpréndeme!

NDTV World Summit 2024 – 'The India Century' को PM Modi को किया संबोधित

2024-10-21 3 Dailymotion

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – ‘द इंडिया सेंचुरी' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा, इस समिट में हम अलग अलग विषयों पर चर्चा करने जा रहे हैं अलग अलग सेक्टर से जुड़े ग्लोबल लीडर भी अपनी बात रखेंगे । पीएम ने कहा, यहां द इंडिया सेंचुरी पर चर्चा हो रहा है । दुनिया में मची उथल पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है ।