¡Sorpréndeme!

NDTV World Summit में PM Modi ने कहा, ‘जो संकल्प लेके हम चले हैं उसमे ना चैन है ना आराम है’

2024-10-21 3 Dailymotion

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – ‘द इंडिया सेंचुरी' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा, भारत आज एक विकासशील देश भी है और उभरती हुई शक्ति भी है। हम गरिबी की चुनौती भी समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं । हमारी सरकार तेजी से नीतियां बना रही है निर्णय ले रही है और ने रिफॉर्म बना रही है ।

#PMModi #NDTVWorldSummit #TheIndiaCentury #PMModi #Narendramodi