जम्मू: देशभर की तरह ही भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित जम्मू में भी करवाचौथ का पर्व महिलाओं ने पूरी आस्था और उत्साह के साथ मनाया। इस खास मौके पर सुहागिन महिलाओं ने परंपरागत रूप से सोलह श्रृंगार कर दिनभर निर्जला व्रत रखा और पति की लंबी आयु व सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर रिया ने बताया कि आज मेरा पहला करवा चौथ है और कल मेरी शादी है। मैं बहुत उत्साहित और बेहद खुश हूँ। आयशा ने बताया कि मैं मूल रूप से जम्मू की रहने वाली हूँ। हमने करवा चौथ मनाने की अपनी परंपरा को वर्चुअली ही सही, बरकरार रखा।
#KarvaChauth2024 #JammuCelebrations #WomenEmpowerment #SuhaginWomen #FestivalOfLove