¡Sorpréndeme!

Delhi के Shalimar Bagh Flyover पर पति पत्नी ने चांद को देखकर खोला व्रत

2024-10-20 22 Dailymotion

दिल्ली: रविवार को दिल्ली में करवाचौथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर सुबह से व्रत रखा और भगवान गणेश, शिवजी, माता पार्वती व कार्तिकेय की पूजा के साथ व्रत की शुरुआत की। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखते हुए अपने पति की लंबी आयु की कामना की। दिल्ली के शालीमार बाग फ्लाईओवर पर पति पत्नी चांद को देखकर व्रत खोलते नजर आए।

#KarvaChauth #CoupleGoals #HinduFestivals #SuhaaginWomen #WomensTraditions