¡Sorpréndeme!

Delhi के Prashant Vihar में Blast के बाद सुरक्षा एजेंसियों संग जांच में जुटी पुलिस टीम

2024-10-20 1 Dailymotion

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ब्लास्ट होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस की तमाम टीम जांच में जुटी है। इस ब्लास्ट का असर दूर दूर तक देखने को मिला। जैसे ही ये धमाका हुआ, आसपास के कई घरों और वाहनों के शीशे टूट गए। पास के एक ऑफिस में के बाथरूम में धमाके का असर देखने को मिला। इसी से जबरदस्त धमाके का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऑफिस संचालक आशु गुप्ता ने बताया कि बाथरूम में लगे शीशे टूट गए और दीवारों में दरार भी देखने को मिली।

#DelhiBlast #PrashantViharExplosion #SafetyConcerns #SecurityAlert #BlastInvestigation #DelhiPolice