¡Sorpréndeme!

Varanasi में Sports Stadium की सौगात के लिए खिलाड़ियों ने PM Modi को किया धन्यवाद

2024-10-20 11 Dailymotion

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां वो करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात काशी वासियों को देने जा रहे हैं। जिनमें वाराणसी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तीन फेज वाले इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का सेकंड और थर्ड फेज भी शामिल है। पीएम मोदी के हाथों ये सौगात पाकर वाराणसी के फुटबॉल खिलाड़ी बेहद खुश हैं। खिलाड़ियों ने कहा कि पहले जब हम स्टेडियम में आते थे तो निराश होते थे क्योंकि यहां कोई सुविधा नहीं थी लेकिन अब इतनी सुविधा मिल गई है जो हमारे भविष्य के साथ आने वाले खिलाड़ियों के भविष्य को भी सुधार देगी। वहीं इंटरनेशनल लेवल के कोच भैरव दत्त ने कहा कि फुटबॉल की नर्सरी बनारस में संचालित होती रही है लेकिन इसके लिए मैदान न होने की वजह से लोगों को निराश होना पड़ता था लेकिन अब हमारा खुद का मैदान होगा और हम फुटबॉल में भी यूपी का नाम रोशन करेंगे।

#PMNarendraModi #ModiVaranasiVisit #Varanasi #FootballPlayers #sportscomplex