दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है ।लगभग 35,000 से 40,000 प्रतिभागियों ने हाफ मैराथन में हिस्सा लिया है। मैराथन में कई दौड़ श्रेणियां शामिल कि गई है। जिनमें मुख्य हाफ मैराथन और एलीट ओपन हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू और खत्म हुई। वहीं 10 किमी ओपन मैराथन कनॉट प्लेस के पास संसद मार्ग से शुरू हुई। मैराथन में भाग लेने आए धावक ने कहा, यह मेरी दूसरा मैराथन है, और मैं पिछले साल भी आया था। यह आपकी फिटनेस को बेहतर बनाने में मदद करती है।
#Halfmarathon #JawaharlalNehruStadium #Delhi #Delhimarathon