¡Sorpréndeme!

प्रोजेक्ट सक्षम सखी ने दीपावली पूर्व ऋण के रूप में दिया 21 करोड़ का तोहफा

2024-10-20 18 Dailymotion

राजसमंद. राजीविका की एसएचजी की महिलाओं सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजसमंद जिला कलक्टर का नवाचार 'प्रोजेक्ट सक्षम सखी' रंग लाया। शनिवार को राजसमंद स्थित द्वारकेश मेला ग्राउंड में प्रोजेक्ट सक्षम सखी के तहत राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) का मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप आयोजित हुआ, इसमें स्वयं सहायता समूहों को बैंकों और महिला निधि कॉपरेटिव बैंक के माध्यम से 21 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। हालांकि इसमें 11 करोड़ ऋण का लक्ष्य रखा गया था। ऐसे में एक ही दिन में इतनी बड़ी ऋण राशि के वितरण से नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ट्रेडफेयर में आमजन भी जमकर खरीददारी की। संचालन दिनेश श्रीमाली एवं जिला प्रबंधक आईबीसीबी व एचआर भेरू लाल बुनकर ने किया। कार्यक्रम में राजीविका की सभी ब्लॉक टीमों का भी सम्मान किया गया।

‘सभी एसएचजी की कर्मठ महिलाएं हमारे लिए रोल मॉडल’

कार्यक्रम में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि उन्हें एसएचजी की महिलाओं पर गर्व है, राजीविका ने महिला सशक्तिकरण का सपना साकार किया है। कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि महिलाएं अब जागरूक हो गई है, महिलाएं उद्यम के माध्यम से अपने परिवार को आज संबल प्रदान कर रही है। राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि आप सभी एसएचजी की कर्मठ महिलाएं हमारे लिए रोल मॉडल हैं, ये महिलाएं न सिर्फ पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है बल्कि अब आर्थिक रूप से भी अपना योगदान दे रही है। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृज मोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, जिला परिषद एसीईओ और राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिले के 8 उपखण्ड में 8524 एसएचजी का हुआ गठन

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि जिले में 'प्रोजेक्ट सक्षम सखी' के रूप में एक नवाचार किया गया। इसके तहत एक विशाल मेला और क्रेडिट कैंप लगाया गया, ताकि न सिर्फ एसएचजी के उत्पादों की बिक्री हो बल्कि उन्हें बड़े स्तर पर ऋण भी वितरित किए जाए। जिले में सभी 8 उपखंड क्षेत्र में 8524 एसएचजी का गठन किया जा चुका है जिनसे 1 लाख 25 हजार परिवार जुड़े हैं। एसपी मनीष त्रिपाठी ने राजीविका के एसएचजी के माध्यम से पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए स्किल डेवलपमेंट कैंप आयोजित कर विभिन्न उत्पादों का प्रशिक्षण देने की बात कही।

इन बैंकों ने बांटा 21 करोड़ का ऋण

कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक ने 5 करोड़ 59 लाख, आईसीआईसीआई ने 3 करोड़ 25 लाख, पीएनबी ने 2 करोड़ 17 लाख, एसबीआई ने 1 करोड़ 46 लाख, इंडियन बैंक ने 1 करोड़ 45 लाख, कैनरा बैंक ने 1 करोड़ 43 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 करोड़ 3 लाख, आरएमजीबी ने 98 लाख, यूबीआई ने 17 लाख 50 हजार, यूसीसीबी ने 5 लाख, आईओबी ने 3 लाख, सीबीआई बैंक ने 2 लाख का ऋण, महिला निधि ने 3 करोड़ 33 लाख, कुल लगभग 21 करोड़ का ऋण एसएचजी समूहों को स्वीकृत किया गया।

15 लाख से अधिक के उत्पाद किए खरीदे

प्रोजेक्ट सक्षम सखी के तहत 15 लाख रुपये के उत्पाद विक्रय हो चुके हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत तीन सौ रुपए की लागत से बने दीपावली गिफ्ट हैम्पर का व्यापक प्रचार प्रसार किया। उनके प्रयास से विश्वभारती लाडनू, भारत विकास परिषद, जयपुर फेयर एवं ट्राइफेड, हिंदुस्तान स्पोट्र्स, एनआरएलएम एवं एनयूएलएम रसोई, नगर निकायों सहित कई संस्थाओं ने एडवांस ऑर्डर बुक करवा लगभग 15 लाख की लागत के उत्पाद क्रय किए ,जिससे इन महिलाओं को प्रोत्साहन मिला है।