¡Sorpréndeme!

पुलिस को रातभर करनी पड़ी टमाटरों की रखवाली,चुराने की फिराक में झाड़ियों में छिपे रहे ग्रामीण

2024-10-18 199 Dailymotion

Jhansi police had guard tomatoes: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। झांसी जनपद में गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार की ट्रक एक महिला को टक्कर मारने के बाद हाईवे पर पलट गया।

ट्रक में टमाटर भरा हुआ था और ट्रक पलटने के बाद टमाटर हाईवे पर फैल गए। क्योंकि इस समय बाजार में 80 से 120 किलो टमाटर बिक रहा है। ऐसे में टमाटर से लदे ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण टमाटर लूटने पहुंच गए।


~HT.95~