¡Sorpréndeme!

Congress नेता Pawan Khera ने Maharashtra Govt पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

2024-10-18 5 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि तीन आरोप हमने लगाए प्रमुख रूप से, पुणे में 8 प्रोजेक्ट हाईवे, रोड़ के प्रोजेक्ट दो कंपनियों को दिए जो गैरकानूनी है। कानून के हिसाब से एक कंपनी को दो प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं यहां चार दिए गए। नंबर दो इसी तरह के प्रोजेक्ट्स अन्य राज्यों में 10,087 करोड़ में दिए गए जबकि इस राज्य में ये प्रोजेक्ट्स 20, 990 करोड़ में दिए गए। नंबर 3 टनलिंग का काम सिर्फ 10 प्रतिशत का है इन प्रोजेक्ट्स में लेकिन इनको टनलिंग प्रोजेक्ट्स का नाम दिया गया ताकि कुछ कंपनियों को एलिमिनेट किया जा सके और अपनी इन चहेती कंपनियों को ये काम दिए जा सकें। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों पर पवन खेड़ा ने कहा कि ये 90 से पहले के दशक में जिस तरह से मुंबई में संगठित अपराध था ये फिर से बीजेपी की सरकार ने मुंबई को उसी में धकेल दिया है। दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात पर खेड़ा ने कहा कि सिर्फ अक्टूबर में अगर प्रदूषण की ये हालत है तो नवंबर-दिसंबर में जाकर क्या स्थिति होगी ये सोचकर भी हैरानी होती है कि ये सरकार पिछले 10 साल से वादे, दावे और फिर ब्लेम गेम खेलती है। वहीं कैप्टन अजय यादव के इस्तीफे को खेड़ा ने पार्टी का आंतरिक मामला बताया।


#Pawankhera #congress #maharashtragovernment #salmankhan #bjp #delhipollution #captainajayyadav