Nayab Saini Oath Ceremony: हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली है. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इस दौरान बीजेपी के 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. नायब कैबिनेट के जरिए बीजेपी ने हरियाणा के जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने की कवायद की है, हरियाणा में कैसा रहा जातीय समीकरण वीडियो में जानें विस्तार से.
#NayabSainiOathCeremony #HaryanaCabinet #HaryanaOathCermony #Haryana