¡Sorpréndeme!

देश आत्म-सम्मान और गरिमा के साथ आगे बढ़ रहा है, International Abhidhamma Day पर बोले PM Modi

2024-10-17 10 Dailymotion

नई दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मान्यता पाने में सात दशक लग गए, लेकिन देश अब आत्म-सम्मान, आत्मविश्वास और गरिमा के साथ, हीनता से मुक्त होकर आगे बढ़ रहा है। इसने राष्ट्र को महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बनाया है। आज, पाली को एक शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है, और मराठी को भी यह सम्मान प्राप्त है। यह एक अद्भुत संयोग है कि यह सुखद रूप से बौद्ध धर्म के महान अनुयायी बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने पाली में अपनी 'धम्म दीक्षा' प्राप्त की थी, जबकि उनकी मातृभाषा मराठी थी।"

#PMModi #BabaSahebAmbedkar #InternationalAbhidhammaDay #Buddhism #Marathi #DhammaDiksha #Pali