¡Sorpréndeme!

Abhidhamma Divas के कार्यक्रम में बोले PM Modi, ‘हमारी सरकार के निर्णय बुद्ध से प्रेरित’

2024-10-17 3 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अभिधम्म दिवस पर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। यहां बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा हर प्रयास दुनिया के लिए सस्टेनेबल फ्यूचर को सुनिश्चित कर रहा है। इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गलियारा हो, हमारा ग्रीन हाइड्रोजन मिशन हो, भारतीय रेलवे को 2030 तक नेट जीरो करने का लक्ष्य हो, पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर 20% करना हो ऐसे कई तरीकों से हम इस धरती की रक्षा का पूरा मजबूत इरादा दिखा रहे हैं, जता रहे हैं। हमारी सरकार के कितने ही निर्णय बुद्ध, धम्म और संघ से प्रेरित रहे हैं।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #internationalbuddhistconfederation #abhidhammadiwas