¡Sorpréndeme!

भरतपुर की कांग्रेस सांसद संजना जाटव कर रही खेतों में काम, सादगी देख लोग कर रहे सराहना

2024-10-16 275 Dailymotion

Rajasthan Sanjana Jatav News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में अपनी धाक जमाने वाली सांसद संजना जाटव ने आज एक बार फिर से सोशल मीडिया साइट्स पर धमाल मचा दिया है। आज जैसे ही संजना जाटव का खेत में काम करते हुए वीडियो सामने आया तो लोगों के रिएक्शनों की बाढ़ आ गई।

कांग्रेस पार्टी से सांसद संजना जाट कभी अपने पति को लेकर चर्चाओं में रहती है तो कभी अपने काम-काज और कार्यशैली को लेकर। आज खेत में काम करते वीडियो सामने आया तो जाटव ने सिर्फ इतना सा रिएख्शन दिया काम तो करना ही पड़ेगा ना।


~HT.95~