¡Sorpréndeme!

आगामी Uttar Pradesh Byelection को लेकर Ajay Rai ने किया बड़ा दावा

2024-10-16 3 Dailymotion

उत्तर प्रदेश: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हनुमान जी से हमने प्रार्थना की है कि प्रदेश में जो जंगल राज चल रहा है उससे जल्द से जल्द हमें छुटकारा दिलाएं। युवा लड़कियों के साथ अमानवीय व्यवहार पूरे राज्य और देश को परेशान करने वाले मुद्दे हैं। हनुमान जी की शक्ति के साथ हम एकजुट होकर लड़ेंगे और सभी के लिए ज्ञान और अच्छे निर्णय की मांग करेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव पर अजय राय ने कहा कि सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी।

#uttarpradesh #upnews #ajayrai #ayodhya #congress #bjp #ians #uppolitics #byelection #narendramodi #pmmodo #rahulgandhi #cmyogi