उत्तर प्रदेश: दीपावली के पर्व पर सजावटी दीयों और करवे का चलन बहुत सालों से चलता आ रहा है। जिसको लेकर दीपावली के करीब आते ही मिट्टी के करवे और दीयों की डिमांड बढ़ जाती है। इसी कड़ी में यूपी के इटावा में एक परिवार की कई पीढ़ी इसी काम में जुटी हुई है। मीडिया से बातचीत में कुम्हार विजय कुमार ने बताया कि हम 6 पीढ़ियों से करवे और दीये बनाने का काम करते आ रहे हैं। इन दीयों और करवे को लेने प्रदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं। लेकिन अब लोग चाइना और प्लास्टिक की चीजों की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं जिससे वह घरेलू चीजों से धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं।
#uttarpradesh #upnews #etawah #diwali #dipawali2024 #diya #mitti #vocalforlocal #ians #chineselight #diwalidecoration