ओलिविया रोड्रिगो (olivia rodrigo) के लिए मेलबर्न का आखिरी शो यादगार बन गया।
21 वर्षीय गायिका रॉड लेवर एरिना में अपने फैंस को जोश दिलाने के लिए दौड़ते हुए अचानक गिर पड़ीं। वीडियो में देखा गया कि गिरने के बाद उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और हंसते हुए कहा, 'हे भगवान, यह तो मजेदार था!'।
#melbourne #olivia #oliviarodrigo #guts #gutsworldtour #ViralVideo