¡Sorpréndeme!

आम आदमी पार्टी के Mohalla Clinic पर Bansuri Swaraj ने लगाए गंभीर आरोप

2024-10-14 22 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी दवाइयां मिलती हैं, फर्जी मरीज होते हैं, और डॉक्टर इलाज नहीं करते। एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ दवाइयाँ लिखकर दे देता है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी द्वारा 20,000 से अधिक फर्जी मरीज मोहल्ला क्लीनिक में दर्ज किए गए हैं। जब कोविड के समय सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मोहल्ला क्लीनिकों पर मोटे-मोटे ताले लगे हुए थे।

#AAP #MohallaClinics #FakePatients #HealthcareFraud #BansuriSwaraj #DelhiPolitics