¡Sorpréndeme!

Ranchi: BJP प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा, “Congress की सरकार भ्रष्टाचार लेकर आती है”

2024-10-14 2 Dailymotion

MUDA जमीन घोटाले पर बीजेपी प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा कि यही फर्क है, जहां-जहां कांग्रेस की सरकार आती है वहां भ्रष्टाचार पीछे पीछे लेकर आती है। जिस प्रकार से यह प्लॉट का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया पहले तो यह नकारते रहे फिर कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है अगर आपने गलत नहीं किया तो फिर प्लॉट वापस क्यों कर रहे हैं? इसकी क्या जरूरत है और अगर गलत किया है तो इसे स्वीकार करें।

#LandGrab #LandScam #Congress #BJP #RohanGupta #BJP #MUDA #landPolitics