दिल्ली: यूपी के बहराइच में दुर्गा पूजा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पत्थरबाजी की इस घटना में एक युवक की मौत भी हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम सबको ये स्पष्ट रूप से जानना चाहिए कि हमारे देश में ऐसी कुछ पार्टियां हैं जिनका मूल उद्देश्य ये है कि किसी तरह हमारे समाज में तनाव बढ़ाएं, तनाव पैदा करें। लोगों के बीच तनाव और विभाजन पैदा करें। उत्तर प्रदेश में इसकी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी ने ले रखी है। ये बड़ा स्पष्ट रूप से राजनीतिक कारणों से हुआ है लेकिन लोग जानते हैं कि वहां योगी जी की सरकार है, योगी जी का प्रशासन है और वो किसी को छोड़ेंगे नहीं जिसने भी ऐसी हरकत किया है उनको सजा और कानूनी प्रक्रिया भुगतनी ही पड़ेगी।
#rajeevchandrashekhar #bjp #behraichnews #upnews #durgamurtivisarjan