अजमेर के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय फिर आया विवादों की सुर्खियों में है। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की मैस में विद्यार्थी को परोसी गई सब्जी में छिपकली की पूंछ मिलने का मामला सामने आया है। जब विद्यार्थी खाना खा रहे थे तब एक विद्यार्थी को परोसी गई थाली की सब्जी में छिपकली की पूंछ नजर आई। यह देख दूसरे विद्यार्थी भी सहम गए।