¡Sorpréndeme!

अखाड़ों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन, मुंह से निकाले आग के गोले, दांतों से खींची गाड़ी

2024-10-13 234 Dailymotion

जोधपुर. विजयादशमी का पर्व शहर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। भीतरी शहर से निकली भगवान श्री राम की शोभायात्रा में शहर के प्रमुख अखाड़ों ने हैरतंगेज करतब दिखाए। जिसमे मुंह से आग निकालना, भाला लाठी चलाना, सिर पर पत्थर की शिला तोड़ना, शरीर के ऊपर से मोटरसाइकिल निकालना, दांत से रस्सी पकड़कर गाड़ी खींचना जैसे अचंभित करने वाले प्रदर्शन किए। अखाड़ों के प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया। अखाड़ों में युवकों के साथ ही युवतियों ने शस्त्र संचालन का भरपूर प्रदर्शन किया।