वाराणसी, उत्तर प्रदेश: वाराणसी के नाटी इमली मैदान में आयोजित प्रसिद्ध भरत मिलाप मेले में भगदड़ जैसे हालात दिखे। मेले में लाखों की भीड़ पहुंचने के कारण मेले में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। धक्का-मुक्की के चलते कई लोग दब गए। व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और स्थिति को नियंत्रित किया। भरत मिलाप मेला वाराणसी के प्रसिद्ध लक्खा मेले का हिस्सा माना जाता है। यहां राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न, चारों भाइयों के मिलन को देखने के लिए हर साल लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है।
#Varanasi #BharatMilapMela #Dussehra #Dussehra2024 #Vijayadashami #Vijayadashami2024 #UP