¡Sorpréndeme!

Dasna Devi Temple में हुई हिंदू संगठनों की Mahapanchayat, पुलिस को एक हफ्ते का समय

2024-10-13 12 Dailymotion

महंत यति नरसिंहानंद गिरी के विवादित बयान के बाद विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा डासना देवी मंदिर घेरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के विरोध में आज डासना देवी मंदिर में हिंदू संगठनों की महापंचायत हुई। पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया गया है। बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा, "भारत में रहने वाले 10 करोड़ रोहिंग्या-बांग्लादेशी, जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने वोट के लिए बसाए हैं, एक-एक को निकाला जाए। जिन्होंने डासना देवी मंदिर पर हमला किया है, उन सबके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले, एनएसए के तहत गिरफ्तारी हो और कम से कम मृत्युदंड मिले। केंद्र सरकार कठोर कानून बनाए ताकि ऐसा करने वालों को मृत्युदंड की सजा हो...।"

#UP #Ghaziabad #DasnaDeviTemple #DasnaDeviTempleAttacked #HinduMahapanchayat #NandKishorGurjar #YetiNarasimhanand