मुंबई के बांद्रा ईस्ट में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हुई। घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। बाबा सिद्दीकी का नाम महाराष्ट्र के प्रमुख नेताओं में शुमार था, उनके संबंध राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक थे। बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है, उन्होंने कांग्रेस से छात्र राजनीति में कदम रखा था। मुंबई के एक कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद दो बार म्युनिसिपल कॉरपोरेटर के रूप में भी इन्होंने काम किया।
#babasiddiquimurder #babasiddique #babasiddiquiborn #babasiddiqueson #babasiddiquekonhai #babasiddiquebiography