¡Sorpréndeme!

CG Viral Video: रायपुर के WRS कॉलोनी में 'रावण दहन' किएं CM साय, जम के हुई आतिशबाजी, देखें Video..

2024-10-13 10 Dailymotion

CG Viral Video: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में दशहरा पर्व के अवसर पर भगवान श्रीराम के जयकारे के बीच रिमोट का बटन दबाकर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले का दहन किया। साय ने इस अवसर पर श्री दूधाधारी मठ रावण भाठा के दशहरा मैदान के विकास के लिए 50 लाख रुपये की राशि प्रदाय करने की घोषणा की।