¡Sorpréndeme!

VijayaDashami 2024 : मुख्यमंत्री ने विजयादशमी पर शस्त्र पूजन और मां दुर्गा की आराधना की

2024-10-12 25 Dailymotion

VijayaDashami 2024 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने दशहरे (Dussehra) पर 12 अक्टूबर को नवा रायपुर स्थित सीएम हाउस (CM House) कार्यालय में शस्त्र पूजन का आयोजन किया। सीएम साय ने कहा कि विजयादशमी के पावन अवसर पर शस्त्र पूजन (Shastra Puja) की भारतीय परंपरा का अनुसरण करते हुए विधिपूर्वक शस्त्रों की पूजा और मां दुर्गा की आराधना की।