जम्मू कश्मीर: पुंछ जिले की भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के अंतिम छोर पर स्थित मेंढर सब-डिविजन में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। 10 दिनों की रामलीला के समापन के बाद हनुमान मंदिर से भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण की झलक प्रस्तुत की गई। इस झांकी में हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। मंदिर में रावण दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी मनाई गई। मंदिर के सदस्यों ने बताया कि यह पर्व हमें अहंकार, द्वेष और बुराई से दूर रहकर अच्छाई और सदाचार अपनाने की सीख देता है।
#Vijayadashami #Mendhar #RamLeela #RavanDahan #ReligiousUnity #CommunalHarmony