केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मैसूर-दरभंगा रेल हादसे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कई जगह लोग ट्रैक पर जान-बूझकर कुछ रख दे रहे हैं। जान-बूझकर रेल दुर्घटनाएं कराई जा रही हैं। उसकी जांच रेलवे मंत्रालय कर रहा है।" वहीं, नीतीश कुमार से एनडीए से समर्थन वापस लेने को लेकर अखिलेश यादव की अपील पर उन्होंने पलटवार किया और कहा, "कौन अखिलेश... आज नेताजी की आत्मा कराह रही होगी। 1974 में जिसके विरुद्ध आंदोलन करके नेताजी की पहचान बनी, आज अखिलेश उसकी गोद में बैठे हुए हैं।"
#LalanSingh #AkhileshYadav #MaisurDarbhangaTrainAccident #TrainAccidents #NDA #NitishKumar