¡Sorpréndeme!

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता Ajay Alok ने विभिन्न मुद्दों पर दी प्रतिक्रिया

2024-10-12 0 Dailymotion

"वह 80 साल से ऊपर के हो गए हैं लेकिन समस्या उनकी मानसिकता की है। जैसे ही 10 जनपथ से मालकिन का आदेश आता है, वह खड़क जाते हैं। यह कहते हैं कि बीजेपी आतंकियों की पार्टी है। हम आतंकी हैं, हर उस व्यक्ति के लिए जो भारत देश से दुर्भाव रखता है...।" सामना में दलितों पर अत्याचार को लेकर लिखे लेख पर उन्होंने संजय राउत पर निशाना साधा। अजय आलोक ने कहा, "संजय राउत सुपर-डुपर निगेटिव व्यक्ति हैं। उन पर कमेंट करने की हमें कोई आवश्यकता नहीं है।"

#AjayAlok #MallikarjunKharge #SC #Saamana #SanjayRaut #BJP #Congress