इंडियन सूफी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, "मैं हिज्ब-उत-तहरीर पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहती हूं। हम उनके फैसले की सराहना करते हैं... हिज्ब-उत-तहरीर पर प्रतिबंध से देशभर के मुसलमानों में खुशी की लहर है। हम सरकार, सूफी समुदाय और देश के सभी मुसलमानों की सराहना करते हैं। हम सरकार से मुसलमानों को बदनाम करने की किसी भी साजिश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह करते हैं।"
#KashishWarsi #Amit Shah #Hizb-ut-Tahrir #Terrorist organisation