¡Sorpréndeme!

Watch Video: ऐतिहासिक गोपा चौक में लगेंगे स्मार्ट टॉयलेट

2024-10-11 496 Dailymotion

स्वर्णनगरी के सोनार दुर्ग से सटे ऐतिहासिक गोपा चौक में स्मार्ट टॉयलेट स्थापित करने के लिए नगरपरिषद की तरफ से काम शुरू करवा दिया गया है। दुर्ग की प्राचीर से सटे चुग्गाघर और दूसरी ओर गोपा चौक सब्जी मंडी से ठीक पहले दुर्ग की प्राचीर पर बने मूत्रालयों को परिषद ने शुक्रवार को तुड़वा दिया और उनके स्थान पर जगह को समतल बनाकर व स्मार्ट टॉयलेट रखने के लिए प्लेटफार्म बनाने का काम शुरू कर दिया है। आगामी कुछ दिनों में सीवरेज, पानी व बिजली के कनेक्शन लेने के बाद यहां स्मार्ट टॉयलेट शुरू करवा दिए जाएंगे। इन दो टॉयलेट पर करीब 32 लाख रुपए की लागत आएगी यानी एक टॉयलेट की कीमत 16 लाख रुपए है। जैसलमेरी पत्थर की स्वर्णिम आभा को देखते हुए यहां पीले रंग के टॉयलेट लगवाए जाएंगे।