¡Sorpréndeme!

BJP MLA Gaurav Gautam ने Palwal नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण

2024-10-11 10 Dailymotion

हरियाणा के पलवल से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक गौरव गौतम एक्शन मोड में हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार का गढ़ कही जाने वाली पलवल नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। अचानक विधायक को देखकर परिषद में मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। एक कर्मचारी ने तो एक दिन पहले ही हाजिरी लगा रखी थी। विधायक गौरव गौतम ने कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

#Haryana #Palwal #PalwalNagarParishad #GauravGautam #PalwalCityCouncil #BJP