¡Sorpréndeme!

Dussehra: 'रावण दामाद, मंदोदरी हमारी बेटी,' मंदसौर में पूरे साल होती है दशानन की पूजा,नहीं होता दहन

2024-10-11 338 Dailymotion

Dussehra 2024: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में विजयादशमी पर दशानन की पूजा होती है। मंदौसर जिले के कुछ गांवों लोग रावण को दामाद मानते हैं। इसकी वजह से लोग दशानन की पूजा करते हैं।

मंदसौर में रावण की करीब 42 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। शहर के खानपुरा में पूजन करने के लिए नामदेव समाज के लोग आते हैं। यहां की महिलाएं घूंघट में आती हैं और जब प्रतिमा के समीप पहुंचती हैं तब घूंघट निकाल लेती हैं। यहां रावण की पक्की बनी प्रतिमा का सांकेतिक वध करते हैं। मंदसौर में लोग पूरे साल रावण की पूजा करते हैं। मंदसौर को पहले दशपुर के नाम से पहचाना जाता था।


~HT.95~