¡Sorpréndeme!

Delhi में राजस्व घाटे को लेकर केजरीवाल पर फूटा लोगों का गुस्सा

2024-10-10 8 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली के वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री आतिशी को सूचित किया है कि राजधानी 2024-25 के अंत तक 31 साल में पहली बार घाटे में जा सकती है। रेवेन्यू लॉस के इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली वासियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। एक स्थानीय निवासी ने पूर्व सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पढ़ा लिखा इन्टलेक्चुअल आदमी पहली बार दिल्ली में मुख्यमंत्री बना। पूरा देश देख रहा है दिल्ली घाटे में क्यों जा रही है। पूरी दिल्ली को लूट लिया है, डकैती पड़ी है। वहीं अन्य निवासी यतेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि यह गंभीर समस्या है सरकार द्वारा प्रॉपर फंड मैनेजमेंट नहीं किया गया, फ्री की रेवड़ियां बांटी जा रही हैं। करोड़ों का शीश महल बना लिया गया, अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का चोला पहन कर सत्ता में आए थे लेकिन आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में वही लिप्त हैं।

#delhinews #revenueloss #delhirevenueloss #cmatishi #aapgovernment #delhirevenue