जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान की बॉडी मिली है। उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के 2 जवानों को मंगलवार को किडनैप किया था, जिनमें से एक भागने में कामयाब रहा। इसके बाद आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
इससे पहले आर्मी ने एक जवान के लापता होने की जानकारी दी थी। जिस जवान की बॉडी मिली है, उसका नाम हिलाल अहमद भट है। भट अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम के रहने वाले थे और 8 अक्टूबर को कोकेरनाग के काजवान फॉरेस्ट एरिया से लापता हो गए थे।