¡Sorpréndeme!

क्या उखाड़ लेगा मेरा,तू नौकर है मैं अधिकारी हूं 'गालीबाज' जेई पर गिरी गाज;विभाग ने लिया तगड़ा एक्शन

2024-10-10 138 Dailymotion

Maihar News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के बिजली कंपनी के जेई का एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में वह डॉक्टर उपभोक्ता को गाली देते हुए नजर आ रहा है। वह कह रहा है कि क्या उखाड़ लेगा मेरा, तू नौकर है मैं अधिकारी हूं। ऑडियो की शिकायत पर विभाग ने तगड़ा एक्शन लिया है।

जानकारी अनुसार, मैहर जिले के अमरपाटन में पदस्थ बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता (JE) एवं वितरण केंद्र प्रभारी प्रकाश चंद निगम को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना के अधीक्षण अभियंता (एसई) पीके मिश्रा ने निलंबित कर दिया है।


~HT.95~