¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi की लोकप्रियता कम होने के सवाल पर Udit Raj ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-09 2 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस नेता उदित राज ने हरियाणा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में कमी आने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कहां कम हुआ भाई, 10 परसेंट हमारा वोट बढ़ा है हरियाणा में बढ़ा है, बराबर बराबर का वोट है लेकिन दुर्भाग्य है कि इंडिया गठबंधन के कुछ घटक दल जिस तरह से बात कर रहे हैं वह कहीं ना कहीं मोदी जी द्वारा जो मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा रहा है वही लगता है। वहीं पीएम मोदी के कांग्रेस के सत्ता में रहने के बावजूद दलितों का भला न कर पाने वाले बयान का जवाब देते हुए उदित राज ने कहा कि कांग्रेस ने ही पेट्रोल पंप में कोटा, केरोसिन मिल में कोटा, पंचायत में कोटा, एमपी में कोटा और विशेष भर्ती अभियान चलाया। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग था उसका राष्ट्रीयकरण किया। ये कांग्रेस ने ही किया है और जो कांग्रेस ने किया उसको खत्म करने का काम मोदी जी कर रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को एक परसेंट वोट मिला है। इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी कहां पर खड़ी है। एक विधायक तक नहीं जीता, जमानत भी जब्त हो गई।

#uditraj #congress #rahulgandhi #haryanaelection #pmmodi #aamaadmiparty