¡Sorpréndeme!

'कैथल में शराफत जीती...गुंडों को कभी जीत नहीं मिला करती', रणदीप सुरजेवाला का BJP पर निशाना

2024-10-08 424 Dailymotion

कांग्रेस ने कैथल सीट पर एक बार फिर कब्जा जमाया है। यहां से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने जीत दर्ज ही है। इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने इसे शराफत की जीत बताया। उन्होंने कहा कि कैथल में शराफत जीती है। यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।


~HT.95~