उत्तर प्रदेश के बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दरअसल यहां के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को पीने के लिए 'Bisleri' पानी की बोतल की जगह 'Bilseri' पानी की बोतल दी गई. यह देख जिलाधिकारी हैरान रह गए. इसके बाद डीएम ने बागपत में नकली पेयजल और खाद्य उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आप देख पा रहे होंगे. क्या है पूरा ममला वीडियो में जानें विस्तार से.
#BaghpatDMViralVideo #Bisleri #UPNews #Baghpatnews #DM