अंबाला, हरियाणा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने कहा, "कांग्रेस वाले बहुत शोर मचा रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, उनका शोर कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी फिर से जीतेगी। मेरा चुनाव मेरे कार्यकर्ता लड़ रहे हैं और मेरे शहर के लोग मेरे साथ लड़ रहे हैं। इसके साथ ही अनिल विज ने कहा, कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है और वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचती है ।"