दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौरे पर आए हुए हैं। राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच संयुक्त प्रेस वार्ता में हुई जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव की आवश्यकतानुसार 400 मिलियन डॉलर और 3000 करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता भी संपन्न हुआ है। हमने मालदीव में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। आज हमने पुनर्विकसित हनिमाधु एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। अब ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट में भी तेजी लाई जाएगी।
#indiamaldivesrelation #maldives #india #pmnarendramodi #presidentmohammedmuizzu #maldivesisland #upi