¡Sorpréndeme!

Haryana और Jammu Kashmir चुनाव के EXIT POLL पर RP Singh का जवाब

2024-10-07 6 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने जम्मू कश्मीर चुनाव पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अमर अबदुल्ला मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। यह तो तय है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी की ही जीत होगी और अपेक्षा करते हैं कि सरकार बनाने के लिए वहां के एलजी हमें निमंत्रण देंगे। वहीं, लालू प्रसाद के एग्जिट पोल में बीजेपी की हार बयान पर जवाब देते हुए आरपी सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद जी को एग्जिट नहीं एग्जैक्ट पोल पर भरोसा करना चाहिए।

#congress #rahulgandhi #omarabdullah #ians #bjp #pmmodi #arvindkejriwal