मिर्जापुर, यूपी: मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप का नाम स्कंदमाता है। नवरात्रि की पंचमी तिथि को स्कंदमाता की पूजा की जाती है। उत्तर प्रदेश के विंध्यवासिनी मंदिर में मां की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर के पुजारी ने बताया की "आज मां स्कंदमाता का दिन है। इन्हें स्कंदमाता इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये कार्तिकेय की माता हैं। इनका स्वरूप सिंह पर विराजमान है, इनकी चार भुजाएं हैं, तथा गोद में छह मुख वाले कार्तिकेय हैं। मां के इस स्वरूप के दर्शन मात्र से ही आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ती है, तथा सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है।"
#Shardiyanavratri2024 #shardiyanavratri #shardiyanavratri2024 #skandamata #deviskandamatamantra #skandmatakiaarti