दिल्ली: दिल्ली में पीएम मोदी और एलजी द्वारा लिए गए नए फैसले पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दूरदर्शी फैसले लेने के लिए दिल से आभार और बधाई व्यक्त करती हूं। इस फैसले से दिल्ली के लोगों का जीवन और आसान हो गया है। पहला, म्यूटेशन से जुड़ी सभी बाधाएं जो 2010 से रुकी हुई थीं अब दूर हो गई हैं। माननीय एलजी ने कैंप लगाना भी शुरू कर दिया है। जिससे दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में पुश्तैनी जमीन का म्यूटेशन बहुत आसान हो गया है। दूसरा, एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है जिससे दीपावली से पहले 3.5 लाख लोगों के जीवन में रोशनी आ गई है।
#bansuriswaraj #bjp #delhi #pmmodi #lgvksaxena #aap #aamaadmiparty #loan #electricitymetre #ians