¡Sorpréndeme!

Haryana Election के Exit Poll पर Manoj Tiwari का AAP पर तीखा वार

2024-10-06 5 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हरियाणा एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देखते हैं कि अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में कितनी सीट मिलती है। अब तो चुनाव हो चुका है, उनसे बहस करने का कोई फायदा नहीं है। जनादेश जिसके भी साथ होगा उसकी सरकार बनेगी। वैसे तो वह एक भी सीट के लायक नहीं है और मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई दो बड़ी योजनाओं पर भी तीखा वार किया।

#manojtiwari #bjp #congress #aap #delhi #haryanaelection #haryana #pmmodi #ians #exitpoll